Monday 29 February 2016

6 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

6 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

नई दिल्ली चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन वीवो एक्सप्ले 5 लॉन्च करने वाली है। कंपनी के द्वारा जारी एक टीजर पोस्ट के मुताबिक इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह दुनिया का 6जीबी रैम वाला पहला स्मार्टफोन होगा। वीवो एक्सप्ले 5 में पावरफुल स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन की क्वॉड एचडी ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन 6 इंच की होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन की 4,300mAh की दमदार बैटरी लंबे समय तक परेशानी से दूर रखेगी। कंपनी ने फिलहाल इस फोन के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं दी है लेकिन यह तय है कि इस स्मार्टफोन की 6 जीबी रैम आपको शानदार अनुभव कराएगी। स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। फिलहाल यह फोन भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी लाएगी।

No comments:

Post a Comment