Friday 19 February 2016

Freedom 251: यह है वह व्यक्ति जिसने बनाया 251 रुपये वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Freedom 251: यह है वह व्यक्ति जिसने बनाया 251 रुपये वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

नई दिल्लीो। Ringing bells कंपनी ने मात्र 251 रुपये की कीमत के साथ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ‘Freedom 251’ लांच कर दिया। इतनी कम कीमत पर मिलने वाले इस स्मार्टफोन निर्माता के बारे यकीनन आप जानना चाहेंगे।

दुनिया के इस सबसे सस्ते फोन को उपलब्ध कराने वाली कंपनी की शुरूआत हुई पिछले साल सितंबर से और इस कंपनी को शुरू किया युवा बिजनेसमैन मोहित कुमार गोयल ने। मोहित ही वह शख्स है जिन्हें ‘Freedom 251’ स्मार्टफोन लाने का श्रेय जाता है। डालते है मोहित के बारे में एक नजर:

1.खबरों के अनुसार, मोहित अपना कारोबार शुरू करने से पहले कनाडा की टेलिकम्युनिकेशन कंपनी शॉ कम्युनिकेशन में नौकरी करते थे।
2. खबरों के अनुसार, मोहित मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
3. मोहित ने ग्रेजुएशन वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से की है।
4. मोहित और उनके परिवार के लिए टेलिकॉम बिजनेस बिल्कुल नया है क्योंकि उनका परिवार एग्री कॉमोडिटी से जुड़ा है।

No comments:

Post a Comment